HEALTH NEWS
AIIMS देगा हाई एलटीट्यूड विषय में छह माह व एक वर्ष का प्रशिक्षण : प्रो. रविकांत
शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन
AIIMS में तीन वर्षीय डीएम हाई एलटीट्यूट मेडिसिन कोर्स शुरू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश : अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में शरीर क्रिया विज्ञान विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने ऊंचे पर्वतीय इलाकों में ट्रेकिंग व माउंटनेरिंग करने वाले लोगों को आने वाली स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों व उक्त बीमारियों के उपचार से संबंधित जानकारी दी। संस्थान में इस कोर्स के प्रारंभ होने से उत्तराखंड की यात्रा पर आने वाले तीर्थाटकों व पर्यटकों को निकट भविष्य में विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकेंगी।
कार्यशाला में एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने बताया कि संस्थान में एक नए कोर्स की शुरुआत की जा रही है,जिसके उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन किया गया है। कोर्स के तहत चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व पैरामेडिकल स्टाफ को हाई एलटीट्यूड विषय में छह माह व एक वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाएगा। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत ने बताया कि इसके अलावा संस्थान में तीन वर्षीय डीएम हाई एलटीट्यूट मेडिसिन कोर्स भी शुरू किया गया है।
पाठ्यक्रम में पहाड़ों में ट्रेकिंग या माउंटनेरिंग करने वाले लोगों और पहाड़ में ऊंचे स्थानों पर निवास करने वाले लोगों में पाई जाने वाली बीमारियों के उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा।