- छापामारी के दौरान पकड़ी गई किशोरी ने की दारोगा की शिकायत
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुड़की : एक लॉज पर छापामारी कर पकड़ी गई किशोरी ने दारोगा पर डरा धमकाकर दुष्कर्म करने के मामले में जांच पूरी होने के बाद एसएसपी के आदेश पर आरोपी दारोगा के खिलाफ सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मामले की जांच एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय कर रही थीं। माना जा रहा है कि जल्द ही आरोपी दारोगा की गिरफ्तारी हो सकती है। पिछले साल अगस्त में सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने दिल्ली-हरिद्वार हाईवे स्थित लॉज पर छापामारी कर एक किशोरी को बरामद किया था।
पुलिस को सूचना मिली थी कि किशोरी से जबरन देह व्यापार कराया जा रहा है। पुलिस ने लॉज से दो युवकों को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं, किशोरी ने पूछताछ में बताया था कि वह लखनऊ की रहने वाली है और उसे धोखे से यहां काम दिलाने के लिए लाया गया था।