भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड घपले की जांच अब AG करेगी
कर्मकार बोर्ड में बड़े पैमाने पर वित्तीय गड़बड़ियों के हैं आरोप
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून : उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जांच का काम स्पेशल ऑडिट के लिए वित्त विभाग को सौंपा गया था लेकिन अब इस्सकी जांच AG ऑफिस को दे दी गई है , इससे साफ़ हो रहा है कि सूबे का वित्त विभाग इस जांच की आंच में आपने हाथ नहीं झुलसाना चाहता है यानि घोटाला कुछ बड़ा ही माना जा रहा है।
गौरतलब हो कि इससे पहले उत्तराखंड भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की जांच के लिए वित्त विभाग द्वारा स्पेशल ऑडिट को सौंपा गया था। लेकिन बड़े पैमाने पर हुई वित्तीय गड़बड़ियों को देखते हुए जांच अब Accountant Genral (AG) ऑफिस को सौंप दी गई है। कर्मकार कल्याण बोर्ड में भवन निर्माण श्रमिकों से जुड़ी सुविधाओं का लाभ गैर श्रमिकों को दिए जाने के साथ ही बड़े पैमाने पर सामान का हेरफेर का मामला सामने आया था।
विभागीय जांच में सामने आया है कि जो साइकिलें श्रम विभाग के अफसरों के स्तर से भवन निर्माण श्रमिकों को बांटी जानी थी। उसे ”आम आदमी पार्टी” की टोपी पहने हुए लोग कैसे बांट रहे थे जबकि सूबे में भाजपा की सरकार है। वहीं सिलाई मशीन, टूल किट तक के वितरण में भी भारी गड़बड़ी सामने आयी है। गैर श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बना कर तमाम वित्तीय लाभ देने के भी आरोप बोर्ड पर लगे हैं।
हालांकि घपले घोटाले सामने आने के बाद सरकार बोर्ड में आमूल-चूल परिवर्तन कर चुकी है अब देखना होगा कि AG जांच में कितने बड़े घोटाले सामने आते हैं।