बर्फबारी के बाद केदारनाथ में मौसम हुआ साफ

- -केदारनाथ धाम में हुई है दो फीट तक की बर्फबारी
- -बर्फबारी से सभी पैदल मार्ग, बर्फ को साफ करने का कार्य जारी
- -पर्वतीय इलाकों के किसानों को अच्छी उपज की उम्मीद
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी । दो दिन तक लगातार बर्फबारी होने के बाद शुक्रवार को केदारनाथ धाम सहित अन्य क्षेत्रों में धूप खिली रही। केदारनाथ में धूप खिलने के बाद पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। सबसे पहले आवाजाही के बंद हुये पैदल मार्गों को खोला जा रहा है। हालांकि केदारनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। केदारनाथ में मशीनों को बामुश्किल गर्म करके शुरू किया जा रहा है।
केदारनाथ धाम में दो दिनों तक जमकर बर्फबारी हुई। केदारनाथ धाम में दो दिन के भीतर दो फीट तक बर्फ गिर चुकी है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ धाम में ठंड कहर बरपा रही है। बर्फबारी से पूरी केदारपुरी सफेद नजर आ रही है। केदारनाथ में हो रही बर्फबारी का असर निचले क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है। उच्च क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद निचले क्षेत्रों में भीषण ठंड पड़ गई है। बर्फबारी के बाद केदारनाथ में हालात सामान्य नहीं हैं।
केदारनाथ धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों पर भी बर्फबारी का असर पड़ा है। दो दिनों तक सभी कार्य ठप पड़ रहे। केदारनाथ में घाटों के साथ ही शंकराचार्य समाधिक स्थल का निर्माण कार्य किया जा रहा है। हालांकि शुक्रवार को मौसम खुलने के बाद भी केदारनाथ में कड़ाके की ठंड रही और ठंड के बीच पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गये। बर्फबारी से केदारनाथ धाम के सभी पैदल मार्ग बर्फ से ढ़क चुके हैं, जिन्हें अब मौसम खुलने के बाद मजदूरों द्वारा साफ किया जा रहा है।
वहीं उत्तरकाशी में पिछले तीन दिन से बारिश और बर्फबारी का सिलसिला जारी है। जिले में गंगोत्री-यमुनोत्री सहित खरसाली, मुखवा, धराली और हर्षिल में भी बर्फबारी हो रही है। इसके चलते उत्तरकाशी व आसपास के क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. वहीं इस बारिश और बर्फबारी से किसान काफी खुश हैं। उन्हें अच्छी उपज की उम्मीद है।
गंगोत्री, यमुनोत्री, मुखवा, खरसाली, हर्षिल, सुक्की टॉप, दयारा बुग्याल, डोडीताल, ओसला गंगाड़ सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई. गंगोत्री-यमुनोत्री में तो एक फीट तक बर्फ गिरी. वहीं मुखवा, हर्षिल में भी अच्छी बर्फबारी हुई है. उत्तरकाशी सहित आसपास के क्षेत्रों में भी हल्की बारिश हो रही है। निचले इलाकों में अभी भी बारिश हो रही है. लोगों को बाहर जाने के लिए छातों, सर्दी से बचने के लिए गर्म कपड़ों और अलाव का सहारा लेना पड़ रहा है।
बारिश और बर्फबारी को देखते हुए जिले का आपदा प्रबंधन नजर बनाए हुए है। खेती बागवानी से जुड़े परिवारों के लिए तो यह मौसम उम्मीदें लेकर आया है। किसानों की मानें तो इस मौसम की बारिश और बर्फबारी खेतों के लिए अमृत समान है। जिले में रवि ,राजमा ,सेब के काश्तकार काफी खुश नजर आ रहे हैं. उम्मीद है कि इस बार बर्फबारी से अच्छी फसल होगी।