कोश्यारी के बाद अब खंडूरी ने बँगला किया खाली
देहरादून : हाई कोर्ट के निर्देश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी ने गुरुवार को सरकारी आवास को खाली कर दिया है। उच्च न्यायालय ने पूर्व मुख्यमंत्रियों को आवंटित सरकारी बंगलों को खाली करने के लिए 16 दिसंबर की समय सीमा तय की थी ।
पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा गढ़वाल सांसद भुवन चंद्र खंडूडी ने उन्हें बतौर पूर्व सीएम मिला यमुना कालोनी स्थित अपना सरकारी आवास खाली कर दिया है। उन्होंने इसकी सूचना शासन को भी दे दी है। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी भी अपना सरकारी आवास खाली कर चुके हैं।
गौरतलब हो कि रुलक के अध्यक्ष अवधेश कौशल की पिटीशन पर हाल ही में कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को अपना बंगला खाली करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए 16 दिसंबर की समय सीमा तय की गई है। इसके अलावा शासन ने सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को उनके शासनकाल के बाद के समय का किराया भी जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है। फिलहाल कोर्ट के आदेशों के क्रम में पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अपना बंगला खाली करना शुरू कर दिया है।