CAPITAL
स्वीटी अग्रवाल बनी दून की एसएसपी
देहरादून : देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पदभार प्राप्त करने में आखिरकार स्वीटी अग्रवाल ने बाज़ी मार ही ली। दून के एसएसपी के लिए नीलेश आनद भरणे का नाम भी काफी दिनो से चर्चाओं में था लेकिन स्वीटी अग्रवाल को यह कुर्सी दिलवाने में सूबे के एक कैबिनेट मंत्री की खासी भूमिका चर्चाओं में बताई जा रही है।
जबकि डॉ. सदानंद दाते पर पिछले एक साल से तैनाती के बाद से ऐसा कोई आरोप नहीं था जो उन्हें हटाया जाता। यदि इसे रूटीन स्थानांतरण भी कहा जाय तो तो सूबे के अन्य जिलों के कई पुलिस अधीक्षक अभी तक अपनी कुर्सियों पर जमे हुए है तो ऐसे में केवल सदानंद को हटाये जाने की बात किसी के गले नहीं उत्तर रही है।