UTTARAKHAND

सरकार की मंजूरी के बाद अब चारधाम की यात्रा दूसरे राज्यों के श्रद्धालु भी कर सकेंगे

उत्तराखंड सरकार ने दी जारी की यात्रियों के लिए गाइडलाइन

प्रदेश में प्रवेश करने से पहले सभी तीर्थ यात्रियों को  72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

देहरादून : उत्तराखंड सरकार ने अन्य प्रदेशों के यात्रियों को चार धाम यात्रा की अनुमति दे दी है। अभी तक केवल उत्तराखंड के लोगों के लिए चार धाम यात्रा की अनुमति थी। लेकिन देश के अन्य राज्यों से आने वाले तीर्थ यात्रियों को सभी गाइडलाइन का पालन करना होगा।  गढ़वाल कमिश्नर रविनाथ रमन ने बताया कि चारधाम देवस्थनम बोर्ड ने बाहरी राज्यों के तीर्थ यात्रियों के लिए भी चारधाम शुरू कर दी है। प्रदेश में प्रवेश करने से पहले सभी तीर्थ यात्रियों को  72 घंटे पहले कोरोना टेस्ट कराना होगा।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तराखंड सरकार ने सिर्फ प्रदेशवासियों के लिए चारधाम करने की अनुमति दी थी। तीर्थ यात्रियों के लिए गाइडलाइन जारी करने के साथ ही सीमित संख्या में तीर्थ यात्रियों को चारधाम दर्शन की अनुमति दी गई थी।

देवस्थानम बोर्ड द्वारा बताया गया है कि चारधाम यात्रा के लिए इच्छुक श्रद्धालुओं को यात्रा के पंजीकरण से पहले आईसीएमआर से 72 घंटे पहले कोरोना जांच करानी होगी। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ही यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं। 

चारधाम में जाने के इच्छुक रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद “ उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम् प्रबंधन बोर्ड ” की वेबसाइट में अपना व अपने परिजनों का नाम पंजीकृत करा सकते हैं। अगर किसी तीर्थ यात्री ने प्रदेश में प्रवेश करने से पहले कोरोना जांच नहीं कराई तो क्वारंटाइन अवधि पूरी करने के बाद वह चारधाम यात्रा पर जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
Translate »