After Reconstruction : कुछ ऐसी दिखेगी नयी केदारपुरी
देहरादून : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की घोषणा यदि जमीन पर उतरती है तो नयी केदार पुरी कुछ नये रूप में दिखायी देगी। मोदी की उपस्थिति में जिला प्रशासन रुद्रप्रयाग ने केदारनाथ के पुनर्निर्माण को लेकर जो खाका उन्हें दिखाया उसमें जहाँ तीर्थ पुरोहितों के लिए आवासीय भवनों की व्यवस्था है तो वहीँ यात्रियों के लिए सुविधाएँ बनायी गयी हैं।
गौरतलब हो कि आधुनिक केदारपुरी पुनर्निर्माण व विकास के दृष्टिगत प्रधानमंत्री मोदी ने 20 अक्टूबर को केदारनाथ में पांच प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास किया। हालाँकि कांग्रेस का कहना है कि इन परियोजनाओं पर उनके शासनकाल से ही कार्य किया जा रहा है।
जिस फिल्म का जिला प्रशासन द्वारा मोदी के समक्ष प्रजंटेशन किया गया उसके अनुसार मंदिर परिसर की मुख्य सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। इन कार्य में आरसीसी तथा आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। पुरोहितों हेतु थ्री इन वन आवासीय परिसरों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें पुरोहितों की रहने की व्यवस्था के अतिरिक्त निचली मंजिल पर श्रद्धालुओं व यात्रियों तथा ऊपरी मंजिल पर उनके यजमानों व मेहमानों की व्यवस्था की जाएगी। आवासीय परिसरों में चौबीस घण्टे बिजली, पानी व स्वच्छता सुविधाओं की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
मंदिर परिसर में पोस्ट आफिस, टेलीफोन सुविधाओं तथा कम्युनिकेशन सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। मन्दाकिनी और सरस्वती नदियों पर रिटेनिंग वाल व घाटों का निर्माण किया जाएगा। आदि शंकराचार्य के समाधिस्थल का पुनर्निर्माण किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के अन्य राज्य सरकारों, सीएसआर के माध्यम से व्यापार जगत के उद्यमियों को निर्माण कार्य में सहयोग का निमंत्रण दिया है ।