केदारनाथ के बाद अब बदरीनाथ सहित 35 धामों का होगा जीर्णोद्धार: अमित शाह

केदारनाथ का पुनरुद्धार किया, अब 35 धामों को करेंगे रेनोवट’, उत्तराखंड में अमित शाहकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऋषिकेश में गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका के शताब्दी अंक का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि नेहरू के पश्चिमी विचारों के विपरीत पत्रिका ने हिंदू धर्म-संस्कृति को संरक्षित किया।
शाह ने बताया कि मोदी सरकार पुरानी नीतियों को बदल रही है, राम मंदिर बना है, केदारनाथ का पुनरुद्धार हुआ है, और अब बद्रीनाथ सहित 35 धामों का जीर्णोद्धार किया जाएगा।
ऋषिकेश। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के शासनकाल में जब नीतियां पाश्चात्य विचारों से प्रभावित होकर गढ़ी जा रही थी तब गीता प्रेस ने कल्याण पत्रिका के जरिए हिंदू धर्म, दर्शन, आचार-विचार, कला संस्कृति को जनता के सामने रखा।
आज पत्रिका के शताब्दी वर्ष पर इन नीतियों पर यू-टर्न लगाने काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तेजी से चल रहा है। साढ़े पांच सौ साल बाद रामलला को अपमानजनक स्थिति से बाहर निकालकर भव्य राम मंदिर बनाया गया।
उन्होंने कहा कि केदारनाथ का पुनरुद्धार किया है अब बदरीनाथ समेत 35 धामों को रेनोवेट करेंगे।
बुधवार को पौड़ी जिले के स्वर्गाश्रम स्थित गीता भवन में गीता प्रेस की कल्याण पत्रिका के सौ साल पूरे होने पर शताब्दी अंक का गृह मंत्री अमित शाह ने विमोचन किया।
उन्होंने कहा कि देश की आजादी के बाद जवाहर लाल नेहरू के शासनकाल में रक्षा, विदेश, व्यपार,शिक्षा नीति पश्चिम के विचारों से प्रभावित होकर बन रही थी, तब भी कल्याण पत्रिका ने अपनी भूमिका निभाई। सनातन धर्म के हर आदर्श को जनता के सामने रखा। पिछले ग्यारह साल में कई काम हुए।



