देहरादून में भारी बारिश से जलजमाव, बचाव के लिए पहुंची एसडीआरएफ की टीमें ; देखे वीडियो

देवभूमि मीडिया ब्यूरो | उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार देर रात हुई लगातार बारिश और बादल फटने से व्यापक जलजमाव हो गया | कई घंटों तक मूसलाधार बारिश के चलते शहर में कई जगहों पर घरों और इमारतों में नाले का पानी घुस गया , प्रशासन ने स्थिति को देखते हुए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) कर्मियों को तैनात किया है और कई फंसे हुए लोगों को एसडीआरएफ टीम ने बचाया और सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया| वही दूसरी तरफ देहरादून मै पथरिया पुल भारी बारिश के कारण ढह गया और प्रशासन ने क्षेत्र में लोगों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है|
एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ में डूबे आईटी पार्क स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की इमारत में फंसे 10-12 लोगों को बचाया। मयूरी चौक, अंबेडकर नगर, सभावाला और द्रोण पुरी के इलाकों में पानी घरों में घुसने से लोग दहशत की स्थिति में हैं। नगर निगम, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं
इस बीच, भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बुधवार को उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने सभी जिलों को निर्देश भेजे हैं और राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट रहने को कहा गया है| देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर में भारी बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की भविष्यवाणी की गई है।