रात आठ बजे के बाद बदरीनाथ धाम जाने की जिद पर तीर्थयात्रियों का हंगामा
जोशीमठ : रात आठ बजे के बाद भी बदरीनाथ धाम जाने की मांग कर रहे तीर्थयात्रियों ने जोशीमठ नृसिंह मंदिर के समीप बदरीनाथ हाईवे पर जमकर हंगामा काटा। तीर्थयात्री रात साढ़े दस बजे तक भी पुलिस अधिकारियों से बदरीनाथ जाने की मांग करते रहे। पुलिस ने बारिश और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए बमुश्किल तीर्थयात्रियों को शांत कराया।
पहाड़ी रूट और बदरीनाथ हाईवे की दशा ठीक नहीं होने से रात आठ बजे बाद जोशीमठ से तीर्थयात्रियों को बदरीनाथ जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि कई तीर्थयात्री पहले से ही होटल बुकिंग का हवाला देते हुए बदरीनाथ चले जाते हैं। मंगलवार को बदरीनाथ क्षेत्र में देर रात तक भी बारिश होती रही, इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने तीर्थयात्रियों को आठ बजे बाद बदरीनाथ जाने से रोक लिया।
इससे यात्री भड़क उठे और उन्होंने बवाल मचाना शुरू कर दिया। तीर्थयात्री रात साढ़े दस बजे तक बदरीनाथ जाने की जिद करते रहे। उनका कहना था कि उनकी बदरीनाथ धाम में एडवांस बुकिंग है और उनके साथी बदरीनाथ पहुंच चुके हैं, लेकिन पुलिस ने सुरक्षा कारणों से वाहनों को नहीं छोड़ा।
थानाध्यक्ष संजय कुमार ने तीर्थयात्रियों को बताया कि बदरीनाथ से पहले कई भूस्खलन जोन हैं, जहां रात को सफर करना खतरे से खाली नहीं है। सुरक्षा की दृष्टि से जोशीमठ से बदरीनाथ तक का सफर बेहद खतरनाक है। इसके बाद तीर्थयात्री शांत हुए।