Viral Video

आखिर तीन साल से क्यों हैं CRPF का यह कमांडो फौजी परेशान जानिए …

 एक CRPF जवान की कहानी उसी की जुबानी जरा सुनिए तो 

सेना के कमांडो को नौकरी और पैसे का दिया झांसा, न मिली नौकरी और न मिला पैसा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

नई दिल्ली : आज मेरे साथ ऐसी घटना हुई है जो भगवान करे किसीके साथ न हो में कुछ दिन पहले VIP सिक्योरिटी में उमेश शर्मा के साथ जॉब कर रहा था। मेरी VIP सिक्योरिटी ड्यूटी वंही पर चल रही थी, उस दौरान उमेश शर्मा मुझे बोलता है ऊपर आना तुमसे कुछ काम है। मैं बोला ठीक है साहब में आता हूँ अभी जब में ऊपर जाता हूँ तो ऊपर जाने के बाद छत्त पर बुलाता है और बोलता है कि ऐसा करो कि डीएस ग्रुप के पास तीन बन्दों की जरुरत है जो VIP सिक्योरिटी NSG का कोर्स कर चुके हों, ऐसे तीन बन्दों की ज़रूरत है। मैं बोला साहब मैं क्या करूँ बोला तुम CRP से रिजाइन दे दो मैं बोला मैं रिजाइन नहीं दूंगा बोला क्या हुआ मैं बोला मेरे घर में बहन की शादी है मैं परेशान चल रहा हूँ ।मैं रिजाइन नहीं दे सकता हूँ । कुछ हो गया तो मैं क्या करूँगा?

बोला नहीं नहीं कोई दिक्कत नहीं मैं तुमको तीस लाख रुपये दिला देता हूँ एडवांस और CRP से जब तुम छोड़ कर आओगे तो में तुमको कंपनी के पे-रोल पर डी एस ग्रुप में रखवा दूंगा।

दोस्तों किसी की मजबूरी होती है मैंने बोला चलो वहां भी जॉब कर रहा हूँ यहां भी जॉब कर लूंगा कोई दिक्कत नहीं है। इसने क्या किया जब में CRP छोड़ कर आया तो मैं बोला साहब मेरी जोइनिंग और पैसा दिलवा दो बहिन की शादी कर दी बहुत परेशान चल रहा हूँ। बोला ठीक है मैं दिलवा दूंगा कोई दिक्कत नहीं है।

दोस्तों , काफी दिन हो गया है ऐसा करते करते में निराश हो गया हूँ मैं बहिन का शादी भी कर दिया अभी एक बहिन और बची है उसका भी शादी करना है

दोस्तों इसने ऐसा मेरे साथ छल किया की जब भी में फ़ोन करता था या इससे मिलने जाता था तो ये बंदा न मुझसे मिलता था फ़ोन पर तो बात ही नहीं करता था। अगर मिलता भी था तो ऊँची आवाज़ में बोलता था देख मैं कुछ नहीं कर सकता हूँ जो करना है तुम डी एस ग्रुप से बात करो मेरे से बात मत करो मैं बोला साहब आपने बोला था की मैं पैसे दिलवा देता हूँ और तुम्हारी बहिन का भी जो शादी करना है कर लेना अब क्यों पीछे हट रहे हो। तो बोला मैं नहीं जानता हूँ ज्यादा बकवास मत कर और मेरे से बात करना छोड़ दिया।

 तीन सालों से दोस्तों में परेशान हूँ तीन सालों से रात को मैं सोया नहीं हूँ कि आखिर ये मेरे साथ धोका-धड़ी क्यों किया। एक फौजी के साथ क्यों किया आखिर मैंने इसका क्या बिगाड़ा था दोस्तों आज में इतना परेशांन हूँ मैं बोला मरता क्या न करता मैं अब इसको छोडूंगा नहीं और मैं देश वासियो को बताऊंगा ऐसे धोखा धड़ी आदमी से बचो।

मैं माननीय गृह मंत्री जी से अपील करना चाह रहा हूँ की ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए जो सेना के जवान को इस तरह धोखाधड़ी से अपने जाल में फंसाकर और झूठी बात बोल कर ये बंदा मुझसे मेरी नौकरी छुड़ा दिया और ये बंदा इतना परेशांन मुझे कर रखा है ज्यादा बोला तो तुझे यहाँ से भगा दूंगा और जान से मरवा दूंगा तब मैं आज अपने दुःख को लेकर आया हूँ मैं बोला मैं मरने को तो मर जाऊंगा लेकिन इस बंदे को नहीं छोडूंगा ये ऐसा घटना मेरे साथ किया है।
दोस्तों में जानता हूँ ये लोग बड़े लोग हैं और मेरे ऊपर ये उमेश कुमार ।

Related Articles

Back to top button
Translate »