HARIDWAR

स्व. जेटली की हरिद्वार गंगा में प्रवाहित की गई अस्थियां

स्व. अरुण जेटली की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर अर्पित की श्रद्धांजलि 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

हरिद्वार : पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के बीते दिन दाह संस्कार के बाद सोमवार को उनकी अस्थियां हरकी पौड़ी स्थित ब्रह्म कुंड के अस्थि प्रवाह घाट पर गंगा में विसर्जित की गईं। स्व. अरुण जेटली के बेटे रोहन जेटली परिवार के अन्य सदस्यों के साथ अस्थि कलश लेकर दोपहर करीब दो बजे हरिद्वार पहुंचे। जहां  तीर्थ पुरोहित देवेंद्र काकड़ ने अस्थि विसर्जन से संबंधित कर्मकांड कराया।विधिविधान के साथ अस्थि विसर्जन की प्रक्रिया के बाद अस्थियांं गंगा में प्रवाहित की गईं।

अस्थि विसर्जन के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सांसद अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, धन सिंह रावत, हरक सिंह रावत, अरविंद पांडे, विधायक मुन्ना सिंह चौहान, आदेश चौहान, स्वामी यतीश्वरानंद सहित कई भाजपा नेता मौजूद थे।

बाबा रामदेव और वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा भी स्व. अरुण जेटली को श्रद्धांजलि देने स्व. जेटली के परिजनों के साथ हरिद्वार पहुंचे थे। हरकी पौड़ी पहुंचकर इन सभी ने स्व. अरुण जेटली की तस्वीर पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Related Articles

Back to top button
Translate »