UttarakhandUTTARAKHAND

फिल्म शूटिंग के दौरान अभिनेत्री हुई घायल

Actress injured during film shooting

रिपोर्टर गौरव गुप्ता, लालकुआं: फिल्म पुष्पा से जबरदस्त चर्चा में आई साउथ की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु मंगलवार को यहां शूटिंग के दौरान घायल हो गईं। उनके हाथों में गहरी खरोंचें आईं हैं और घाव भी बन गए हैं। सातताल के निकट सामंथा एक एक्शन दृश्य फिल्मा रहीं थीं तब ये हादसा हुआ।

मुख्यमंत्री धामी ने पौड़ी के विकास के लिए समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश
उन्हें अधिक चोट आ जाने के कारण शूटिंग रोकनी पड़ी।
पुष्पा फिल्म के आइटम नंबर ऊ अंटावा से रातों रात प्रसिद्धि के शिखर पर पहुंचीं सामंथा ने घटना की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए चोटिल हाथों की फोटो भी डाली है। उन्होंने इस घटना को ””पर्क्स ऑफ एक्शन”” कहा है। सामंथा इन दिनों ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बन रही हॉलीवुड एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज के इंडियन वर्जन ””सिटाडेल”” की शूटिंग कर रही हैं।

1 मार्च को नैनीताल जिले के भ्रमण पर सीएम धामी
अपने किरदार को प्रभावी बनाने के लिए सामंथा खुद ही एक्शन सीन दे रही थीं। ऐसे ही एक एक्शन सीन की शूटिंग करते समय वे घायल हो गईं।

बता दें कि सिटाडेल (किला) प्रसिद्ध रूसो ब्रदर्स की ओर से निर्मित हॉलीवुड की बेहद सफल वेब सीरीज है। इसका हिंदी वर्जन इन दिनों बन रहा है जिसकी शूटिंग यहां चल रही है। तीन मार्च से शूटिंग के लिए वरुण धवन भी आने वाले हैं। सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन भी प्रमुख भूमिका में हैं। सीरीज के दिसंबर में रिलीज होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button
Translate »