COVID -19

Actor John Abraham और पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव, दोनों को लग चुकी थी वैक्सीन

फिल्म अभिनेता जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया रुंचाल ने भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी ने कोरोना से बचाव के लिए दोनों वैक्सीन ले ली थी, इसके बावजूद दोनों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
जॉन अब्राहम ने बताया है कि वे खुद और पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव हैं और उनमें कोरोना के हल्के लक्षण दिखाई दे रहे हैं और फिलहाल ठीक महसूस कर रहे हैं। दोनों ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है और इलाज जारी है।
गौरतलब है कि दिल्ली और महाराष्ट्र में इन दिनों कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है और इसी कारण से केंद्र सरकार की सलाह के बाद राज्य सरकारों ने कड़े प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। नव वर्ष और क्रिसमस पर भी जश्न को लेकर पाबंदी रही। स्कूल व कॉलेज को फिर से बंद कर दिया गया है और नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »