HARIDWARUTTARAKHANDUttarakhand

बड़ी ख़बर: पुलिस मुठभेड़ में घायल यूपी का बदमाश घायल! गिरफ्तार, दूसरा फरार

Big news: UP’s crook injured in police encounter! Arrested, second absconding

हरिद्वार: पुलिस पार्टी पर फ़ायर कर गन्ने के खेत में छिपे घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना बुधवार रात की है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मर्डर, डकैती के 8 मुकदमो का वांछित बदमाश नीरज को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक का चार्ज संभालते ही पहले दिन वन विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले

मिली जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक नवीन चौहान मय पुलिस कर्म गण के ब्रम्हनवाला खानपुर तिराहे पर चेकिंग के दौरान खानपुर की तरफ से आए । एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर आयोजित विभिन्न विभागों की सोशल मीडिया कार्यशाला संपन्न

पुलिस ने पीछा किया तो दोनो बदमाश गन्ने के खेत में घुस कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश नीरज (पुत्र धीर सिंह) के पैर में गोली लगी है । घायल बदमाश को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल ले जाया जा रहा जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया,जिसकी तलाश जारी है।

प्रारंभिक तौर पर जानकारी मिली है कि पुलिस मुठभेड में घायल बदमाश नीरज पुत्र धीर सिंह भोपा मुजफ्फरनगर का निवासी है तथा मर्डर, डकैती और मुठभेड़ के करीब 08 मुकदमो यूपी में दर्ज हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »