DEHRADUNUTTARAKHAND

उत्तरकाशी में हादसा; सात यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी में हादसा; सात यात्रियों को लेकर जा रहा हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, रेस्क्यू जारी

उत्तरकाशी जिले में हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आई है। पुलिस-प्रशासन के साथ ही आपदा प्रबंधन की टीम मौके के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

गुरुवार सुबह उत्तरकाशी के गंगनानी से आगे एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर आई। हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी एरो ट्रिंक था, जिसमें सात लोग सवार थे। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। बाकी यात्रियों की खोज की जा रही है।

एयरोट्रांस का VT-OXF हुआ क्रैश, पायलट समेत 6 यात्री सवार थे

8 मई 2025 को AEROTRANS SERVICES PRIVATE LIMITED के हेलीकॉप्टर VT-OXF ने सहस्त्रधारा हेलीपैड, देहरादून से उड़ान भरी थी और इसका गंतव्य खरसाली (यमुनोत्री) था।

इस हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे — 1 पायलट और 6 यात्री, जिनके नाम इस प्रकार हैं:

1. विनीत गुप्ता

2. अरविंद अग्रवाल

3. विपिन अग्रवाल

4. पिंकी अग्रवाल

5. रश्मि

6. किशोर जाधव

7. CAPT. ROBIN SINGH (पायलट)

प्राप्त सूचना के अनुसार, यह हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी जिले के गंगनानी क्षेत्र में क्रैश हो गया है। प्रारंभिक जानकारी में 5 लोगों की मौत और 2 के घायल होने की खबर है।

उत्तरकाशी पुलिस और SDRF की टीमें मौके पर राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं। हादसे के कारणों की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »