श्रीनगर से हरिद्वार आ रही कार 300 मीटर गहरी खाई में गिरी
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
ऋषिकेश। बदरीनाथ हाईवे पर कौड़ियाला के पास एक कार के करीब तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मृत्यु हो गई। दुर्घटना में घायल दो लोगों को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। कार में चार लोग सवार थे।
श्रीनगर से हरिद्वार आते समय कौड़ियाला से दो किमी. पहले कार के खाई में गिरने से चालक प्रदीप कुमार (42) पुत्र वीर सिंह निवासी ज्वालापुर, हरिद्वार तथा सरल (17) पुत्र राजू निवासी टिपडी हरिद्वार की दुर्घटनास्थल पर मृत्यु हो गई।
दुर्घटना में ओमप्रकाश ( 75) पुत्र स्व. होरि सिंह व, जतिन (17) पुत्र सन्दीप कुमार दोनों निवासी ज्वालापुर हरिद्वार घायल हो गए। दोनों घायलों को ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !