ABVP के खाते में DBS में अध्यक्ष का पद, NSUI का महासचिव पद पर कब्जा
देहरादून : प्रदेश के चार कॉलेजों में मिली लगातार हार के बाद में छात्रसंघ चुनावों में बामुश्किल एबीवीपी ने डीबीएस कॉलेज में जीत का स्वाद चखा है। यह जीत एबीवीपी के लिए संजीवनी बताई जा रही है। डीबीएस में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के योगेश घाघट ने जीत दर्ज की। हालांकि महासचिव पद पर एनएसयूआई प्रत्याशी मानसी जोशी बाजी मारने में कामयाब रहीं।
वहीँ टिहरी थत्यूड़, एसजीआरआर और एमकेपी कॉलेज में मिली हार के बाद एबीवीपी को डीबीएस कॉलेज में किला फतह करने में कामयाबी मिली है। एबीवीपी की इस जीत ने कहीं न कहीं उनके लिए संजीवनी का काम किया है। एबीवीपी प्रत्याशी योगेश घाघट के अध्यक्ष पर जीतते ही एबीवीपी में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनके समर्थकों में जीत को लेकर बेहद उत्साह देखने को मिला। वहीं महासचिव पद पर एनएसयूआई की मानसी को जीत मिली।
डीबीएस पीजी कॉलेज में आज छात्र संघ चुनाव के लिए मतदान हुए। परिसर में माहौल शांतिपूर्ण बना रहा। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। डीबीएस पीजी कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में इस बार 76 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे।
मुख्य चुनाव अधिकारी डा. शैल वशिष्ठ ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए। मतदान साढ़े आठ बजे से शुरू हो गया था। ढाई बजे से मतगणना शुरू हुई। देर शाम परिणाम घोषित किए गए। उधर, डीएवी पीजी कॉलेज में नामांकन के बाद चुनाव प्रचार तेज हो गया है। कॉलेज के बाहर और अंदर जुलूस प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। यहां 31 अगस्त को मतदान होना है। दोनों कॉलेजों में सुरक्षा के मद्देनजर भारी पुलिसबल तैनात है।
अगस्त्यमुनि में छात्र पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर चढ़े तो हुई चुनाव प्रक्रिया निरस्त
राजकीय महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में छात्र नेताओं ने शनिवार को दिनभर बबाल मचाया। पेट्रोल की बोतल साथ में लेकर सुबह से महाविद्यालय की छत पर चढ़कर छात्रों ने चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों का नामांकन वैध मानने की मांग की, जबकि महाविद्यालय द्वारा मानकों में न आने के कारण उन छात्रों के नामांकन रद्द होने की संभावनाएं जताई गई।
शनिवार को अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु भट्ट के नेतृत्व में अध्यक्ष पद पर प्रत्याशी मनीष चौहान, अनूप, सूरज, पीयूष, अनिल, अनूप आर्य, मानवेंद्र और चन्द्रकांत जमलोकी महाविद्यालय की छत में चढ़ गए। पेट्रोल की बोतल साथ में लेकर सुबह 8 बजे छत पर चढ़े छात्र नेताओं का बवाल शाम 4 बजे तक जारी रहा। इस बीच महाविद्यालय प्रशासन के साथ ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र, सीओ श्रीधर बडोला, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला, थानाध्यक्ष मुकेश थलेड़ी और प्राचार्य कमला चन्याल सहित करीब 50 से अधिक पुलिसकर्मी छात्रों को मनाते रहे। छात्रों की मांग है कि उन्होंने जो नामांकन किए हैं उन्हें यथावत रखा जाए जबकि महाविद्यालय का तर्क है कि मानकों के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इधर, महाविद्यालय की प्राचार्य कमला चन्याल एवं चुनाव प्रभारी डॉ एमएस पंवार ने बताया कि छात्रों का विरोध जायज नहीं है। नामांकन और चुनाव प्रक्रिया नियमानुसार की जा रही है। इसमें जो भी योग्य पाया जाएगा उसे चुनाव लड़ने की अनुमति दी जाएगी।
अगस्त्यमुनि डिग्री कॉलेज में छात्र संघ चुनाव अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिए गए हैं। महाविद्यालय प्रशासन ने एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र और पुलिस उपाधीक्षक से वार्ता के बीच यूनिर्वसिटी के आदेशों पर चुनाव निरस्त करने का आर्डर जारी किया।
शनिवार को अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में छात्र नेताओं ने जमकर बबाल मचाया। जब देर शाम तक भी छात्र नहीं माने तो महाविद्यालय की प्राचार्य कमला चन्याल ने एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र, तहसीलदार श्रेष्ठ गुनसोला और पुलिस उपाधीक्षक श्रीधर बडोला से करीब 3 घंटे वार्ता की। बाद में यूनिवर्सिटी के दिशा निर्देशों पर प्राचार्य ने अगस्त्यमुनि में छात्र संघ चुनाव को अग्रिम आदेशों तक निरस्त करने के आदेश जारी किए। इधर छात्र नेता इस फैसले पर भी नहीं माने। उन्होंने चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों के नामांकन या तो रद्द करने एवं या दोबारा नामांकन करने की मांग की। वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा छात्रों को छत से उतारने का प्रयास किया जा रहा है। एसडीएम सदर मुक्ता मिश्र ने बताया कि महाविद्यालय का चुनाव अग्रिम आदेशों तक निरस्त कर दिया गया है।