अभाविप ने डीएवी में छात्रसंघ अध्यक्ष पद पर 12वीं बार जमाया कब्जा
- एनएसयूआई ने महासचिव पद पर मारी बाजी
गौरतलब हो कि शनिवार को सुबह करीब 10 मिनट देरी से डीएवी में मतदान शुरू हुआ था। सुबह से ही छात्रों में मतदान के प्रति उत्साह देखने को मिल रहा था । मतदान के लिए कॉलेज में 17 बूथ बनाए गए थे। इन सभी बूथों पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था चुस्त नजर आई। कॉलेज परिसर के भीतर मुख्य नियंता मेजर डॉ. अतुल सिंह, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. डीके त्यागी मुस्तैदी के साथ नजर आए। इसलिए छिटपुट मामलों को छोड़ दें तो कॉलेज परिसर के भीतर चुनाव शांतिपूर्ण रहा।
कॉलेज में हर घंटे छात्र संगठनों की अपेक्षाओं से इतर मतदान के आंकड़े आते रहे। 6049 मतदाताओं में से 3363(55.59 प्रतिशत) ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस साल कॉलेज में मतदान का रिकॉर्ड बना तो कई छात्र नेता इसे बदलाव के तौर पर देख रहे हैं। एक ओर एबीवीपी को लगातार 12वीं जीत का भरोसा था जो आज साकार हुआ। दूसरी ओर, इस साल एनएसयूआई ने चुनाव मजबूती से लड़ा है, जिससे संगठन बड़े बदलाव को लेकर आश्वास्त नजर आ रहा है।
किस प्रत्याशी को कितने मिले मत यहाँ देखिये :-
अध्यक्ष :
जितेंद्र सिंह बिष्ट (एबीवीपी),1850
आदित्य बिष्ट, (एनएसयूआई), 1259
सागर जोशी (अखंड भारतीय), 65
उपाध्यक्ष
सचिन त्रिवेदी (शिवाय), 1527
हिमानी भंडारी (निर्दलीय), 1353
महासचिव
शूरवीर सिंह चौहान (आर्यन), 1837
सचिन नैथानी (सत्यम-शिवम),1210
शैलेंद्र परमार (एसएफआइ), 200
सहसचिव
आकाश रावत, 981
आयुषि बड़ोनी, 445
सोनी बिष्ट, 348
काजल गुप्ता, 314
दीपिका गौड़, 312
विजय थापा, 171
मुस्कान गोयल,169
कोषाध्यक्ष
आयुष सकलानी, 882
अंकित रौतेला, 441
प्रियंका नेगी, 711
शिवांगी सेठी, 196
विपिन पंत, 151
मुस्कान सोनकर, 143
मयंक खड़ायत, 108
सौरभ बदली, 88
विवि प्रतिनिधि
अंजलि चमोली (एनएसयूआइ), 2578
पंकज कुमार (निर्दलीय), 394
रितिक मलिक (निर्दलीय), 116