देवभूमि मीडिया ब्यूरो— बता दें कि10 दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी से देश-विदेश के करीब 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे। इनमें से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। जबकि 30 विदेशी कैडेट हैं।
जानकारी के अनुसार जेंटलमैन कैडेट्स की अभी फाइनल सूची जारी नहीं की गई है। फाइनल सूची के अनुसार जेंटलमैन कैडेट की संख्या घट और बढ़ सकती है।
बता दें, आईएमए एक अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता 40 से 1650 जैंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है।
अभी तक 64,145 जैंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इधर, दो दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी, सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। आठ दिसंबर की सुबह कमांडेंट परेड होगी।