आधार पंजीकरण केन्द्रों के संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नैनीताल। कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए नैनीताल के जिलाधिकारी सविन बंसल ने जिले में आधार पंजीकरण केन्द्रों के संचालन पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी है। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस के विश्वभर में प्रकोप के कारण एपीडेमिक डिजीज अधिसूचित कर दिया हैै।
उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस संक्रमण के पूर्ण नियंत्रण के लिए कार्यवाही की नितांत आवश्यकता है। इसलिए जनहित एवं जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत जनपद में सभी आधार पंजीकरण केन्द्र, जो कि तहसील, ब्लाक कार्यालय, पोस्ट आफिस, बैंकों, बीएसएनएल कार्यालयों, राजकीय विद्यालयों व अन्य संस्थान में स्थापित हैं, का संचालन अग्रिम आदेश तक बन्द किया जाता है।
डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !