Uttarakhand

पूर्व प्रचारकों की बैठक से आरएसएस में हड़कंप !

प्रमुख पदों पर बैठे लोगों के व्यवहार एवं चरित्र पर चिंता

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारकों और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं में भाजपा प्रदेश संगठन महा मंत्री सहित चर्चाओं में आये भाजपा के कई नेताओं के खिलाफ संघ के पूर्व पदाधिकारियों ने बैठक कर वर्तमान व्यवस्था एवं संगठन के प्रमुख पदों पर बैठे लोगों के व्यवहार एवं चरित्र पर चिंता व्यक्त करते हुए संघ और संगठन के आला अधिकारियों से इस व्यवस्था के शीघ्र सुधारने की अपेक्षा की है। उत्तराखंड के इतिहास में शायद यह पहला मौक़ा होगा जब संघ के पूर्व प्रचारकों ने संघ की काली भेड़ों के खिलाफ इस तरह की बैठक की हो। पूर्व प्रचारकों की बैठक की जानकारी से राजधानी के संघ मुख्यालय से लेकर झंडेवालान दिल्ली तक फोन घनघनाने लगे।

रविवार को देहरादून के महादेवी कन्या पाठशाला में संघ के पूर्व प्रचारकों और पूर्णकालिक कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर से आये राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रचारकों एवं विविध संगठनों के पूर्ण कालिक कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि कुछ लोगों के अनैतिक चरित्र के कारण संघ का ”प्रचारक” शब्द ही कठघरे में खड़ा हो गया है।  जबकि ”प्रचारक ” समाज में श्रद्धा का पात्र होता है।  और उसे श्वेत  वेशधारी संत तक कहा जाता रहा है। वर्तमान में कुछ लोगों के कारण वर्तमान तथा पूर्व में रहे प्रचारकों के त्याग और समर्पण को नष्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। जो अत्यधिक व्यथित और आक्रोशित करने वाला विषय है।  

बैठक में तय किया गया कि इस मुद्दे पर एक प्रतिनिधिमंडल प्रांतीय तथा केन्दीय नेतृत्व से वार्ता करेगा तथा संघ की छवि को दूषित करने का प्रयास करने वालों के के खिलाफ शीघ्र कार्रवाही की मांग करेगा। इस अवसर पर आगामी कार्यक्रमों की भी संरचना तैयार की गयी तथा बलवंत बोहरा को संयोजक तथा भजराम पंवार तथा धीरज भंडारी को सहसंयोजक बनाया गया है।  

बैठक में भाष्कर नैथानी, मुनींद्र शर्मा ,चन्दन नकोटी , विजय  बडोनी , कल्याण सिंह , योगेंद्र कुमार , कुलदीप चौहान , वीरेंद्र कुमार, सुमन पंवार , अनिल भारद्वाज ,घनश्याम शर्मा , सुभाष जोशी ,अवनीश कुमार ,चतर सेन ,जीतेन्द्र सेमवाल, मनवर, तुलाराम, विजय थपलियाल, हितेंद्र नेगी, सहित भारी संख्या में पूर्व प्रचारक तथा कार्यकर्ता मौजूद थे।  

Related Articles

Back to top button
Translate »