World News

प्लेन में छिपकर सफर कर रहा व्यक्ति खेत में धूप सेंक रहे आदमी के पास गिरा

  • लैंडिंग गियर कम्पार्टमेंट में छिपकर कर रहा था सफर

  • साउथ वेस्ट लंदन में खेत में धूप सेंक रहे व्यक्ति पर गिरा यात्री

  • पहले भी हो चुकी हैं विमान से गिरकर मौतों की घटनाएं

लंदन : साउथ वेस्ट लंदन में एक गज़ब वाक्या तब हुआ जब एक व्यक्ति अपने घर के बाहर बगीचे में धूप सेंक रहा था। तभी अचानक तेज आवाज के साथ उसके काफी करीब किसी व्यक्ति का शव सामान से आ गिरा। शव के इस तरह अचानक आ गिरने से धूप सेंक रहा व्यक्ति हैरान और परेशान हो गया कि आखिर यह कहाँ उसके पास आ गिरा।

दरअसल, यह शव केन्या एयरवेज के विमान से गिरा था। वाकया रविवार का है। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। प्लेन से गिरने वाला यात्री संभवत: प्लेन के लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में छिपकर सफर कर रहा था। एक चश्मदीद डेविड कार्माल्ट ने लंदन के सांध्य दैनिक लंदन इवनिंग स्टैंडर्ड को बताया, ‘हमारा पड़ोसी उस वक्त बगीचे में धूप सेंक रहा था। शव उससे एक मीटर की दूरी पर गिरी। यह चमत्कार ही है कि कोई अन्य नहीं मरा।’

लंदन की मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि प्लेन से गिरे यात्री की पहचान की कोशिश की जा रही है। वह केन्या की राजधानी नैरोबी में केन्या एयरवेज की फ्लाइट केक्यू100 में सवार हुआ था। शव इतना क्षत-विक्षत हो चुका था कि यह तक पहचान करना मुश्किल है कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था।

पुलिस ने बताया अभी तक की जांच में विमान के लैंडिंग गियर कंपार्टमेंट में एक बैग, पानी और कुछ खाना मिला है। केन्या एयरवेज भी मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक अक्सर कुछ प्रवासी कहीं जाने की चाह या बेहतर जीवन की तलाश में प्लेन में किसी जगह छिप जाते हैं। ज्यादातर की इसी तरह गिरने से मौत हो जाती है। कुछ भाग्यशाली रहते हैं जो बच जाते हैं, हालांकि ऐसा बहुत ही कम बार होता है। इससे पहले भी लंदन में पेड़ों या दुकानों की छतों पर प्लेन से लोगों के शव गिरे हैं। कई गिरने से पहले ही प्लेन के कंपार्टमेंट में बेहद कम तापमान और ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ चुके होते हैं।

पहले भी हो चुके  हैं इस तरह के कई हादसे

2012 में अंगोला से आ रही ब्रिटिश एयरवेज की फ्लाइट से गिरने से जोस मातादा नाम के शख्स की मौत हुई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी, इस वजह से उसकी शिनाख्त में 6 महीने लगे थे। ऐसे ही 2015 में जोहानिसबर्ग से लंदन आ रही ब्रिटिश एयरवेज की ही फ्लाइट से एक शख्स का शव साउथवेस्ट लंदन के रिचमंड स्थित एक दुकान की छत पर गिरा था। हालांकि, छिपकर सफर कर रहा एक अन्य शख्स बाद में प्लेन के पहियों के बीच में जिंदा मिला था। 

Related Articles

Back to top button
Translate »