UTTARAKHAND

पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में बड़ा हादसा, टनल के अंदर लोको ट्रेनों की टक्कर, कई मजदूर घायल

चमोली

चमोली ज़िले के पीपलकोटी स्थित मायापुर हाट गांव में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीवीएम साइट पर एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई,जिससे कई मजदूर घायल हो गए।जिनका ज़िला अस्पताल गोपेश्वर में उपचार चल रहा है

परियोजना प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन की मदद से घायल मजदूरों को एम्बुलेंस के जरिए जिला अस्पताल गोपेश्वर लाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार इस हादसे में करीब 40 से 50 मजदूरों के घायल होने की सूचना है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी घायलों की आधिकारिक संख्या की पुष्टि नहीं की गई है।

सूचना मिलते ही राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंच गया और टनल के अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकालने का कार्य शुरू किया गया। स्थिति पर प्रशासन लगातार नजर बनाए हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »