UTTARAKHAND

पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के लिलम के पास भरभराकर नीचे गिरा पहाड़ी का बड़ा हिस्सा 

पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के लिलम के पास भरभराकर नीचे गिरा पहाड़ी का बड़ा हिस्सा

उत्तराखंड।

पिथौरागढ़ में मुनस्यारी तहसील के लिलम के पास पहाड़ी का बड़ा हिस्सा भरभराकर नीचे गिर गया। ये इलाका चाइना बॉर्डर के करीब है।

भारी लैंडस्लाइड होने के कारण रास्ता भी पूरी तरह बंद हो गया है। इस इलाके में लगातार बारिश हो रही है। लेकिन जैसी ही बारिश रूकी पहाड़ी टूटनी शुरू हो गई।

 

लैंडस्लाइड के कारण लीलम-पातों रोड पूरी तरह बंद है। बीआरओ की टीम रोड को खोलने में जुटी है। लेकिन भारी लैंडस्लाइड आने के कारण रोड खुलने में काफी समय लग सकता है। यह रोड मुनस्यारी को मिलम घाटी से जोड़ती है।

Related Articles

Back to top button
Translate »