चालक की सूझ-बुझ से बड़ा हादसा होने से टला, लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास लगी बस में आग
बरेली जा रही एक यूपी रोडवेज की बस में लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास अचानक आग लग गई। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस बस में 37 लोग सवार थे। चालक ने बताया कि जैसे ही इंजन से धुआं उठने लगा तो मैंने बस रोक कर बंद कर दी थी। इसे देखते हुए बस में सवार लोगों को उतरने का वक्त मिल गया। नहीं तो मौके पर बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं, आग लगने के बाद बस धू-धू कर जलती रही। बस में सवार लोगों को दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य की ओर भेजा जा रहा है।