UTTARAKHAND

रुड़की में आवासीय बस्ती के पास कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

रुड़की में आवासीय बस्ती के पास कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, क्षेत्र में मचा हड़कंप

उत्तराखंड।

हरिद्वार जिले के रुड़की में उस समय हड़कंप मच गया जब आवासीय बस्ती के पास पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई, आग लगने से आवासीय बस्ती के लोग घरों से बाहर निकले।

घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना पर पहुंची दमकल कर्मियों की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आवासीय बस्ती तक आग को फैलने से रोका गया, दमकल कर्मियों द्वारा अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आवासीय बस्ती को बड़ा नुकसान हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक रुड़की-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार 4 अप्रैल की देर रात गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित राजमहल होटल के सामने आवासीय बस्ती के पास पड़े कूड़े के ढेर में अचानक आग लग गई, कूड़े के देर में लगी आग की घटना से आसपास क्षेत्र में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में आवासीय बस्ती के लोग घरों से बाहर निकल गए और अपने संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया।

लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि कुछ ही देर में आग में विकराल रूप ले लिया, जिसके बाद घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी गई, सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची, जिसके बाद टीम ने हाई प्रेशर वाहन से होज रील फैलाकर पंपिंग कर उक्त स्थान पर पंपिंग कर कूड़े के ढेर में लगी भयंकर आग को घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया, जिसके बाद राहत की सांस ली गई, दरअसल कूड़े के ढेर में लगी आग आसपास स्थित आवासीय बस्तियों के लिए खतरा बन रही थी, जिसे समय रहते टीम ने आवासीय बस्ती तक फैलने से भी रोक लिया, वहीं फायर यूनिट की इस तत्काल कार्रवाई से एक बहुत बड़ी घटना होने से टल गई, हालांकि इस घटना में अन्य कोई जनहानि नहीं हुई, इस दौरान गंगनहर कोतवाली का पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।

अग्निशमन अधिकारी अतर सिंह राणा ने बताया कि कूड़े के ढेर में भयंकर आग लगी हुई थी जो घटनास्थल के पास बनी आवासीय बस्ती के लिए खतरा बन रही थी, उन्होंने बताया कि आग पर समय रहते काबू पा लिया गया और एक बड़ी घटना होने से बचा लिया गया, हालांकि पूरा कूड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया अन्य कोई जनानी नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button
Translate »