स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी,: परिचालक समेत कई बच्चे घायल

स्कूली बच्चों से भरी बस पलटी,: परिचालक समेत कई बच्चे घायल
लालकुआं। बरेली रोड के जयपुर बीसा गांव में बच्चों को लेकर प्रतिष्ठित निजी स्कूल को जा रही एक स्कूल बस दूसरी स्कूल बस को साइड देने के चक्कर में अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जिसके चलते बस के परिचालक समेत कई बच्चे चोटिल हो गए, जिन्हें हल्द्वानी के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, स्कूल बस पलटने की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित स्कूल की बस अचानक पलट गई यह खबर सुनते ही क्षेत्र के अभिभावक गहरी चिंता में आ गए, और स्कूल पहुंचकर अपने बच्चों की कुशल पूछने में लग गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटाहल्दू क्षेत्र के पदमपुर देवलिया गांव में एक निजी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट जाने की क्षेत्र में सूचना आज प्रातः 6:45 बजे फैल गई, जोकि स्कूली बच्चों को लेकर रामपुर रोड क्षेत्र से आ रही थी, घटनास्थल स्कूल के बिल्कुल नजदीक होने के चलते घायल बच्चों एवं परिचालक को लेकर निजी वाहनों से हल्द्वानी के निजी चिकित्सालय में ले जाया गया है, बताया जा रहा है कि कई बच्चों को वहा भर्ती किया गया है। परिचालक के पांव में फैक्चर बताया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पदमपुर देवलिया के बीच चौराहे के समीप दो स्कूल बसें आपस में साइट ले रही थी तभी एक बस अधिक किनारे चले जाने के चलते सड़क के किनारे खाई में पलट गई, जैसे ही स्कूल बस सड़क किनारे पलटी तो बच्चों में हाहाकार मच गया, आसपास के लोगों ने तुरंत ही बच्चों को बस से बाहर निकाला, चोटिल हो चुके कई बच्चों और परिचालक को तुरंत ही निजी वाहनों से हल्द्वानी के अस्पताल में भिजवाया गया है।