हल्द्वानी विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी सुमित ह्रदयेश ने आज अपना नामांकन करा दिया है, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और अपने परिवार के साथ नामांकन कराने पहुंचे सुमित ह्रदयेश के हाथ में उनकी मां उत्तराखंड कांग्रेस की कद्दावर नेता रह चुकी स्वर्गीय इंदिरा ह्रदयेश की फ़ोटो थी, जिसे देख वहां मौजूद लोग और कांग्रेस के कार्यकर्ता भावुक हो गए, मीडिया से बात करते हुए सुमित ह्रदयेश ने कहा कि आज पहली बार बिना उनकी मां के कांग्रेस का प्रत्याशी नामांकन करा रहा है।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनकी मां की तरह उनको प्यार किया है और उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें हल्द्वानी से प्रत्याशी बनाया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरे राज्य के अंदर पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ रही है, वही हल्द्वानी से जोगेंद्र रौतेला को प्रत्याशी बनाए जाने पर सुमित ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन तो हल्द्वानी में ट्रिपल इंजन की सरकार के रूप में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार कोविड-19 के समय सरकार का मिसमैनेजमेंट, बेरोजगारी, महंगाई, पलायन जैसे अहम मुद्दे हैं, जिनको लेकर जनता के बीच जाने का काम किया जा रहा है।