COVID -19
वैक्सीनेशन: उत्तराखंड मे वैक्सीनेशन को लेकर अगले 40 दिन की कठिन परीक्षा
पिछले 10 दिनों में सिर्फ 4.57 लाख डोज दी गई, प्रति दिन टारगेट पहली बार 80 हजार से ज्यादा
अब 40 दिन मे लगने हैं 32 लाख से ज्यादा टीके
एसडीसी फाउंडेशन ने उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर का 14वां संस्करण जारी किया
देवभूमि मीडिया ब्यूरो। उत्तराखंड मे कोविड वैक्सीनेशन टारगेट पूरा करने के लिए अब सिर्फ 40 दिन बाकी रह गये हैं, लेकिन पिछले 10 दिनों में प्रति दिन का टारगेट और बढ़ गया है।
31 दिसंबर तक राज्य में वैक्सीनेशन का टारगेट हासिल करने के लिए अब हर रोज 82,318 डोज देनी होंगी। 10 दिन पहले प्रतिदिन का टारगेट 75,014 था। यानी समय के साथ प्रतिदिन का टारगेट तेज़ी से बढ़ रहा है। एसडीसी फाउंडेशन का 14वां उत्तराखंड वैक्सीनेशन मीटर इस तरफ संकेत करता है। फाउंडेशन पिछले चार महीने से लगातार हर 10 दिन में उत्तरखंड वैक्सीनेशन मीटर जारी करता है।
एसडीसी फाउंडेशन के 14वें वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार उत्तराखंड में पिछले 10 दिनों में यानी 12 से 21 नवंबर के बीच केवल 4,57,968 डोज वैक्सीन दी गई। फाउंडेशन के वैक्सीनेशन मीटर के अनुसार 21 नवंबर तक राज्य में 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के 75,40,202 लोगों को पहली डोज और 46,25,991 लोगों को दोनों डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। यानी अब तक कुल 1,21,66,193 डोज वैक्सीन दी जा चुकी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड वैक्सीन की जरूरत वाले 18 से 44 वर्ष के लोगों की कुल संख्या 49,34,219 है और 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों की संख्या 27,95,247 है। कुल 77,29,466 लोगों का वैक्सीनेशन किया जाना है। हर व्यक्ति को दो शॉट के हिसाब में राज्य में वैक्सीन की कुल 1,54,58,932 शॉट दी जानी हैं।
एसडीसी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल ने बताया कि पहले के मुकाबले प्रतिदिन का टारगेट अब तेज़ी से बढ़ रहा है। अगले 40 दिन में 32,92,739 वैक्सीन लगाई जानी हैं। टारगेट पूरा करने के लिए वैक्सीनेशन में बहुत तेजी लाने की जरूरत है। यदि ऐसा नही किया गया तो 31 दिसम्बर तक टारगेट पूरा कर पाना संभव नहीं हो पायेगा ।