UTTARAKHAND

पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को’अन्नोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत खाद्यान्न किट वितरित किए।

देवभूमि मीडिया ब्यूरो। पूर्व मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को’अन्नोत्सव प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना’ के तहत डोईवाला विधानसभा के लालतप्पड़ एवं तरली जॉली में चिन्हित राशन विक्रेता श्री दिनेश कुमार जी व आशीष मनवाल जी से अन्न योजना कार्यकम का शुभारंभ कर लाभार्थियों को खाद्यान्न किट वितरित किए।
उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार ने सदैव से ही गरीबों की चिंता की है, ‘सबको भोजन-सबको पोषण’ मिले इसके लिए हमारी सरकार पूरी तरह से कटिबद्ध हैं।

Related Articles

Back to top button
Translate »