कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत 18 प्लस और 45 प्लस आयु वर्ग में टीकाकरण से वंचित रह गए लोगों को प्रथम और द्वितीय टीका लगाया गया। अभियान के तहत पौड़ी जिले में 25 हजार से अधिक लोगों को टीकाकरण लगाने का लक्ष्य रखा गया था। इसके तहत करीब 16000 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। वैक्सीनेशन सेंटरों में टीका लगाने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटी रही।
अभियान के दौरान बीरोंखाल ब्लाक में 12, नैनीडांडा, यमकेश्वर में 13-13, पाटीसैंण में 10 पोखड़ा में 8, रिखणीखाल में 10, दुगड्डा में 33, जयहरीखाल में 9, डाडामंडी में 15 केंद्र बनाए गए थे। बेस अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. वीसी काला ने बताया कि महाअभियान को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन समेत अन्य विभागीय कर्मियों का सहयोग लिया जा रहा है। अभियान के तहत जीआईसी कलालघाटी-01, जीआईसी झंडीचौड़, टीआरएच कौड़िया, सत्तीचौड़, शिब्बूनगर, जीआईसी कोटद्वार समेत विभिन्न केंद्रों में टीका लगाया गया। वहीं 86 वर्षीय झाबा देवी को कोरोना के टीके की दूसरी डोज लगी। उन्होंने बताया कि अब स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही हूं। पहले टीका लगाने में घबरा रही थीं, लेकिन परिजनों के कहने पर दूसरी डोज लगाने के लिए तैयार हो गईं। पदमपुर सुखरो निवासी आलोक रावत ने युवाओं से वैक्सीन जरूर लगाने की अपील की। वहीं सीएमओ मनोज शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 16000 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है।
हंस अस्पताल में आज से लगेगी कोरोना वैक्सीन
सतपुली। द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल, चमोलीसैंण में 18 सितंबर शनिवार से नि:शुल्क कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। अस्पताल के प्रशासनिक अधिकारी विमल भट्ट ने बताया कि अस्पताल को स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है।
वैक्सीन लगवाने में असुविधा से बचने के लिए सभी लोग अस्पताल के कोविड-19 वैक्सीनेशन प्रभारी ओमप्रकाश वर्मा के मोबाइल नंबर 8171333451 पर कॉल कर ही वैक्सीन लगाने पहुंचें। अस्पताल प्रबंधन ने अस्पताल में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जाने पर सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह तालियान का आभार जताया।