देहरादून। दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दो घोषणा की। उन्होंने कहा कि कर्नल अजय कोठियाल आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री होंगे।
देवभूमि उत्तराखंड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाईं जाएगी।इससे पूर्व पर कार्यकर्ताओं ने उसका भव्य स्वागत किया। इसके बाद वह विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
इसके बाद वह रोड शो भी करेंगे। एयर पोर्ट में उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ता नारे लगा रहे थे। आप के वरिष्ठ नेता कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल और प्रदेश प्रभारी ने उनका स्वागत किया।
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचकर बिजली को लेकर घोषणा कर चुके हैं। 11 जुलाई को देहरादून पहुंचकर उन्होंने घोषणा की थी कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनते ही बिजली उपभोक्ताओं को 300 यूनिट तक फ्री बिजली दी जाएगी।