DEHRADUN

40 फिट गहरे गड्ढे मे गिरे डॉग को निकालकर बचाई जान

देहरादून। जाको राखे साईया मार सके न कोई इसी कहावत को सच कर दिखाया दूं एनिमल वेल्फेयर टीम के विवेक शर्मा ने मोती बाजार देहरादून के सालों से बंद पड़े खंडर मकान मे 4 दिन पहले गिरे डॉग कि सूचना दूँन एनिमल वेल्फेयर संस्था को पशु प्रेमियो के माध्यम से मिली संस्था द्वारा तुरन्त सूचना का संज्ञान लेते हुए संस्था द्वारा टीम को मौके पर  भेजा गया लगभग 2 घंटे कि कोशिश के बाद सकुशल डॉग को बाहर निकाला गया। दून एनिमल वेल्फेयर के संस्थापक आशु अरोड़ा ने कहा कि बारिश के मौसम में ज्यादातर बारिश से बचने के लिए जानवर इस तरह छुपने की जगह बनाते है और फिर वही फंस जाते संस्था द्वारा सभी से अनुरोध है की इस तरह के बेजुबानो की मदद को आगे आया करे ताकि किसी भी जिव की जान न जा सके।

Related Articles

Back to top button
Translate »