DEHRADUN

25 पेटी देसी शराब सहित एक गिरफ्तार, वाहन सीज

ऋषिकेश। कोतवाली पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत बोलेरो पिकअप वाहन में शराब तस्करी करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। वाहन से 25 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कोतवाली पुलिस की ओर से सभी चैकी और आसपास क्षेत्र में शराब तस्करी के तहत अभियान चलाया जा रहा है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि अभियान के तहत गठित टीम ने शनिवार की रात्रि मनसा देवी फाटक गुमानीवाला ऋषिकेश के पास चेकिंग की।
इस दौरान एक गाड़ी महिंद्रा बोलेरो पिकअप के चालक को रोककर वाहन को चेक किया तो वाहन में अवैध 25 पेटी देशी शराब बरामद हुई। मौके से शराब तस्करी कर रहे विक्की मौर्य पुत्र धन सिंह मौर्य निवासी रुषा फार्म गुमानीवाला श्यामपुर ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया है। शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button
Translate »