दूसरे दिन भी कोविड ने दी राहत, 64 नए मामले, एक भी मौत नहीं
देवभूमि मीडिया ब्यूरो।
उत्तराखंड से अब कोरोना के मामलों में लगातार कमी आंकी जा रही है। वहीं राहत भरी खबर यह है कि लगातार दो दिनों से प्रदेश में कोविड के कारण कोई भी मौत नहीं हुई है।
जिससे उत्तराखंड वासियों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज उत्तराखंड में 64 नए मामले आए। जिनमें देहरादून में 17, नैनीताल में 4, हरिद्वार में 13, उधमसिंह नगर में 4, चमोली में 5, बागेश्वर में 0, रुद्रप्रयाग में 3, अल्मोड़ा में 4, पिथौरागढ़ में 4, पौड़ी में 4, टिहरी में 3, उत्तरकाशी में 1, चंपावत में 2 नए संक्रमित मिले। वहीं 120 संक्रमित मरीज आज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे। फिलहाल राज्य में अब 1 हजार 445 एक्टिव केस रह गए हैं जबकि 7 हजार 338 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है और 3 लाख 26 हजार 267 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
हैल्थ बुलैटिन देखने के लिए क्लिक करें: 2021.07.08_Health_Bulletin