EXCLUSIVE

ब्रेकिंग न्यूज : वन दरोगा की भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो । वन दरोगा भर्ती को लेकर आज अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने बड़ा अपडेट दिया है आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने संवाद जारी करते हुए कहा कि ” आप सभी अवगत है कि आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 22 / उसेच / 2019 के द्वारा वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा के कुल के 310 रिक्त पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया  गया था।

उक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों का चिन्हिकरण कर लिया गया है व परीक्षा को दिनांक 18 जुलाई, 2021 से दिनांक 25 जुलाई, 2021 दिनांक 21.02.2021 को छोड़कर के मध्य 09  दिवसों में आयोजित किया जा रहा है जिसका परीक्षा कार्यक्रम भी अभ्यर्थियों के उपयोगार्थ आयोग वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर प्रसारित किया जा रहा है । शीघ्र ही उक्त परीक्षा प्रवेश पत्र भी जारी किये जायेंगे जिससे अभ्यर्थियों को उनकी परीक्षा की तिथि समय शिफ्ट व परीक्षा केन्द्र की जानकारी हो सके। अतः अभ्यर्थियों से अपेक्षा है कि वे तदनुसार परीक्षा हेतु आवश्यक तैयारियां कर लें।

परीक्षायें ऑनलाइन माध्यम Computer Based Tests (CBT) / Tablet Based Test (T.B.T) होंगी तथा एक दिन में 02 पालियों में परीक्षा आयोजित की जायगी।

Related Articles

Back to top button
Translate »