COVID -19UTTARAKHAND
उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 100 से नीचे हुई, एक्टिव केस की संख्या हुई 2465
देवभूमि मीडिया ब्यूरो ।
उत्तराखंड में आज 82 नए मामले सामने आए, 122 ठीक हुए और 2 मौतें हुईं । राज्य में एक्टिव केसों की संख्या 2465 और रिकवरी दर 95.47% है।
उत्तराखंड राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार आज कोरोना के कुल 19293 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। राज्य में कोरोना विस्तार की स्तिथि अब कुछ काबू में लग रही है हालांकि हमे अभी भी तीसरी लेहेर के लिए पहले से सचेत रहना होगा और सभी गाइडलाइन का सही तरीके से अनुसरण करना होगा। ऐसा करके ही हम कोरोना मुक्त राज्य की कल्पना कर सकते हैं ।
देवभूमि मीडिया की पहल तीसरी लहर को रोकना और लोगों को उस खतरे के बारे में सूचित एवं जागरूक करना है । इलाज से बेहतर रोकथाम है #Stopthirdwave