FEATUREDUTTARAKHAND
राहतः रोडवेज़ कर्मचारियों को अब मिल जाएगी पगार
देहरादून। शासन ने उत्तराखंड परिवहन निगम (रोडवेज) को पर्वतीय क्षेत्रों में बस सेवाओं के संचालन से होने वाली हानि को पूरा करने के लिए 20 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इस धनराशि से परिवहन निगम के कर्मचारियों को वेतन आदि का भुगतान भी हो सकेगा।
शासन की ओर से परिवहन आयुक्त को लिखे पत्र में कहा गया है कि उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्णय एवं वर्तमान में कोविड 19 संक्रमण के फलस्वरूप परिवहन निगम की आय पर विपरीत प्रभाव पड़ने से कर्मचारियों के वेतन आदि के भुगतान में समस्या को देखते हुए परिवहन निगम को चालू वित्तीय वर्ष में अग्रिम भुगतान 20 करोड़ रुपये जारी किए जा रहे हैं।
इस धनराशि का समायोजन परिवहन निगम द्वारा भविष्य में प्रस्तुत मांग के सापेक्ष कर लिया जाएगा। इस धनराशि का व्यय परिवहन निगम पर्वतीय क्षेत्रों में संचालित सेवाओं से होने वाली धनराशि की प्रतिपूर्ति के लिए करेगा।