COVID -19

मंत्री बनते ही कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी जी भी हुए कोरोना पॉजिटिव

गणेश जोशी ने संपर्क में आए लोगों से की जांच कराने की अपील

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : उत्तराखंड के तमाम नेताओं के कोरोना संक्रमण की चपेट में आ जाने के बाद अभी बीस दिन पहले कैबिनेट मंत्री बनाए गए गणेश जोशी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। इसकी जानकारी  उन्होंने भी खुद अपने सोशल मीडिया के ट्विट्टर हैंडल पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा ….

उन्होंने लिखा कि ‘ मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं स्वस्थ हूँ और चिकित्सकों की निगरानी में हूं। चिकित्सकों की सलाह के अनुसार मैंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है। जो भी लोग पिछलों दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं, कृपया सावधानी बरततें हुए अपनी जांच भी करवा लें।
गौरतलब हो कि उनसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, सहित वर्तमान मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत  तो अभी भी आइसोलेशन में हैं और कई अन्य नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं , जबकि मंत्री गणेश जोशी हाल ही में चंडीगढ़ से लौटे हैं। और उन्होंने बीते दिन गुरुवार को लोहाघाट विधायक पूरन सिंह फर्तयाल और कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल जी से भी मुलाकात की थी। 

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
Translate »