HEALTH NEWS

उत्तराखंड की दूसरी महिला डीजी हेल्थ बनी डॉ. तृप्ति बहुगुणा

कोरोना काल में राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं काफी हद तक सुधरी हैं : डॉ. तृप्ति बहुगुणा 

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : प्रदेश सरकार ने डॉ. तृप्ति बहुगुणा को स्वास्थ्य महानिदेशक पद पर एक बार फिर महिला को स्थान दिया गया है। तैनात किया है। शनिवार को निवर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. अमिता उप्रेती के रिटायर होने के बाद डॉ. तृप्ति बहुगुणा को सूबे का नया स्वास्थ्य महानिदेशक बनाया गया है। हालांकि अभी डॉ. तृप्ति बहुगुणा को कार्यवाहक डीजी हेल्थ का चार्ज दिया गया है। लेकिन अगले दो-तीन दिन में वे  पूर्ण कालिक स्वास्थय महानिदेशक बन जाएंगी।

सचिव स्वास्थ्य अमित नेगी की ओर से इस संदर्भ में आदेश किए जाने के बाद शनिवार को डॉ. तृप्ति बहुगुणा ने डॉ. अमिता उप्रेती से कार्यभार गृहण कर लिया। डॉ. तृप्ति बहुगुणा अभी तक स्वास्थ्य विभाग में निदेशक के पद पर थी। डॉ. तृप्ति बहुगुणा की डीपीसी हो चुकी है और एक दो दिन में उनके पूर्ण कालिक स्वास्थ्य महानिदेशक बनने के आदेश भी कर दिए जाएंगे।

शनिवार को महानिदेशालय में डॉ अमिता उप्रेती को भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कोरोना काल में सराहनीय कार्यों के लिए स्वास्थ्य विभाग के सभी संवर्ग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। नव नियुक्त महानिदेशक डॉ तृप्ति बहुगुणा ने सभी डॉक्टर एवं कर्मचारियों से कहा कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करना उनका पहला मकसद है और सभी को इसके लिए प्रयास करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि विभाग के सभी संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए वे निरंतर प्रयास करेंगी। उन्होंने कहा कि राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को सुधारना उनका सबसे पहला मकसद रहेगा और पर्वतीय क्षेत्र के अस्पतालों की स्थिति में सुधार लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं काफी हद तक सुधरी हैं और अब इन्हें और अपग्रेड किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button
Translate »