HEALTH NEWS
AIIMS ऋषिकेश में दो बच्चों की हुई सफल टैट्रोलोजी ऑफ फैलोट सर्जरी
संस्थान निदेशक प्रो. रवि कांत के सतत प्रयासों से ही उत्तराखंड में पीडियाट्रिक कॉर्डियक सर्जरी की सुविधा हुई उपलब्ध : डा. अनीश
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
क्या है टेट्रोलोजी ऑफ फैलोट Tetralogy of Fallot (टीओएफ)
1- हृदय की जन्मजात बीमारी जिसमें दिल में छेद होने के साथ साथ फेफड़े में खून ले जाने वाला रास्ता सिकुड़ा होता है।
2-गंदा खून दिल के छेद से होते हुए साफ खून में मिल जाता है,जिससे मरीज का शरीर नीला पड़ जाता है।
3- इस जन्मजात बीमारी के कारण सांस फूलना, बलगम में खून आना, दिमाग में मवाद भरना, दौरा पड़ना, लकवा आदि भी हो सकता है।