VIEWS & REVIEWS
फरिश्तों से हार रही है ‘मौत’
दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में सुरंग में फंसे लोगों को बचाने में वो दलदल का जर्रा-जर्रा छान रहे
1800 मीटर लंबी टनल में फंसे 35 लोगों को निकालने का अभियान चल रहा है दिन-रात
दीपक फरस्वाण
एक तरफ जहां जिंदगी का भरोसा टूट रहा है वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आपदा प्रभावितों को बचाने में खुद की जान जोखिम में डाले हुए हैं। दिन के उजाले से लेकर रात के अंधेरे में सुरंग में फंसे लोगों को बचाने में वो दलदल का जर्रा-जर्रा छान रहे हैं। उनके हौसले और जज्बे के सामने एक के बाद एक मौत हार रही है। फरिश्तों की यह टीम अब तक 12 लोगों को नया जीवन दे चुकी है। इन बेफिक्रों को इस बात की भी चिंता नहीं कि जीवन रक्षा का यह अभियान खुद उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है।