HEALTH NEWS

हिमालयन हाॅस्पिटल में जटिल सर्जरी कर महिला के दिल से निकाला ट्यूमर

20 लाख लोगों में से एक में पाया जाता है ऐसा ट्यूमर : विशेषज्ञ
दिल के बांये चेंबर में था 8-9 सेंटीमीटर का ट्यूमर

देवभूमि मीडिया ब्यूरो
देहरादून । हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रांट के कार्डियो सर्जरी विभाग ने एक जटिल सर्जरी कर महिला के दिल के चेम्बर में स्थित ट्यूमर को निकालकर उसे नया जीवन दिया। महिला अब पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुकी है।
हिमालयन हाॅस्पिटल जौलीग्रांट के कार्डियों सर्जन डाॅ. अक्षय चौहान ने बताया कि देवप्रयाग (उत्तराखंड) निवासी 61 वर्षीय सुंदरी देवी सांस फूलने की समस्या को लेकर कार्डियोलाॅजिस्ट डाॅ. चन्द्रमोहन बेलवाल की ओपीडी में आयी। महिला के अनुसार उसे बैठे-बैठे भी सांस फूलती रहती थी। वह कुछ काम करने में भी असमर्थ थी। इसके पश्चात महिला की इको जांच करवाई गयी। महिला की ईको रिपोर्ट कार्डियो सर्जन डाॅ. अक्षय चौहान को दिखायी गयी।
जांच में पता चला कि उसके दिल के बांये चेंबर में 8-9 सेंटीमीटर का ट्यूमर है जो कि खून के बहाव को रोक रहा। इसकी वजह से मरीज के फेफड़ों का प्रेशर अत्यधिक बढ़ गया है और इसी के कारण मरीज की सांस भी फूल रही है। मरीज को समझाया गया कि सर्जरी करना आवश्यक है क्योंकि ट्यूमर के टूटकर अन्यत्र जाने का खतरा बना हुआ था। जिससे लकवा होने के साथ मरीज की जान जाने का खतरा भी बना हुआ था।
मरीज की स्वीकृति के बाद कार्डियों सर्जरी विभाग के डाॅ. अक्षय चौहान, डाॅ. अरत नाहक व डाॅ. दीपक ओबेराय की टीम ने इस हाई रिस्क सर्जरी कर महिला के दिल से ट्यूमर को अलग कर दिया। सर्जरी के बाद मरीज को चिकित्सकों की गहन निगरानी में रखा गया। अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गयी है और दैनिक कार्य करने में भी समर्थ है।
डाॅ. अक्षय चौहान ने बताया कि इस तरह का दिल का ट्यूमर 20 लाख लोगों में से एक में पाया जाता है। आर्थिक रूप से कमजोर महिला की सर्जरी अटल आयुष्मान योजना के अंतर्गत निशुल्क की गयी है। मुख्य चिकित्साधीक्षक डाॅ. एस.एल. जेठानी इस सफल सर्जरी पर पूरी टीम को बधाई दी।

devbhoomimedia

डिस्क्लेमर (अस्वीकरण) : देवभूमि मीडिया.कॉम हर पक्ष के विचारों और नज़रिए को अपने यहां समाहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। यह जरूरी नहीं है कि हम यहां प्रकाशित सभी विचारों से सहमत हों। लेकिन हम सबकी अभिव्यक्ति की आज़ादी के अधिकार का समर्थन करते हैं। ऐसे स्वतंत्र लेखक,ब्लॉगर और स्तंभकार जो देवभूमि मीडिया.कॉम के कर्मचारी नहीं हैं, उनके लेख, सूचनाएं या उनके द्वारा व्यक्त किया गया विचार उनका निजी है, यह देवभूमि मीडिया.कॉम का नज़रिया नहीं है और नहीं कहा जा सकता है। ऐसी किसी चीज की जवाबदेही या उत्तरदायित्व देवभूमि मीडिया.कॉम का नहीं होगा। धन्यवाद !

Related Articles

Back to top button
Translate »