UTTARAKHAND
मशरूम की औषधीय प्रजातियाँ उगाएं प्रदेश के किसान : डा. डोभाल



उद्धाटन समारोह में प्रदेश के वजीरा-रुद्रप्रयाग, विगुन और हेंवल घाटी- टिहरी गढ़वाल, कौसानी- बागेश्वर, द्वाराहाट-अल्मोड़ा, पौड़ी गढ़वाल- चकराता और देहरादून से 35 से भी ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया है। मशरूम की ओयस्टर, बटन, गैनोडर्मा और मिलट्री कोर्डिसैप्स की प्रजातियों को वैज्ञानिक विधि से कैसे पैदावार बढ़ाई जा सकती है एवं मूल्य संवर्धन भी हो, के बारे में बताया गया। Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur.