कोरोना को मात देकर काम पर लौटे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र
मंगलवार से दिल्ली स्थित आवास में फाइलों के निस्तारण का काम किया शुरू
देवभूमि मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र रावत ने आज से कामकाज शुरू कर दिया है उन्होंने अपना आइसोलेशन पीरियड पूरा करने के बाद आज दिल्ली स्थित आवास में फाइलों का निस्तारण शुरू कर दिया है। जिसके बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार से दिल्ली स्थित आवास में फाइलों के निस्तारण का काम शुरू कर दिया है।
गौरतलब हो कि मुख्यमंत्री 18 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से वे देहरादून स्थित अपने सरकारी आवास पर होम आइसोलेशन में रहे। लेकिन 27 दिसंबर को मुख्यमंत्री को हल्का बुखार होने के बाद हुई जांच में दून अस्पताल में उनकी छाती में हल्का सा संक्रमण दिखाई दिया था , जिसके बाद उन्हें दून मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।
वहीं दून मेडिकल कॉलेज के डाक्टरों की सलाह और दिल्ली से प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्डिओलॉजिस्ट की सलाह पर उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया गए। मुख्यमंत्री के फीजीशियन डॉ. एनएस बिष्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री की सभी रिपोर्ट सामान्य हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी और बेटी का स्वास्थ्य भी अब स्वस्थ हैं।