CRIME

धर्म परिवर्तन एक्ट के प्रदेश के पहले मामले में लड़की-लड़का और काजी सहित चार पर दर्ज हुआ मामला

पहला मुकदमा पटेलनगर कोतवाली में हुआ दर्ज

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 

देहरादून : उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन के मामले में पहला मुकदमा पटेलनगर कोतवाली में दर्ज हुआ है, मामले में लड़की, लड़का औरकाजी समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पटेलनगर के थाना प्रभारी प्रदीप राणा के अनुसार पिछले दिनों नयागांव पटेलनगर निवासी एक युवक ने हाईकोर्ट में अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए याचिका दायर की थी। मामले में हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी देहरादून को जांच कराने के आदेश दिए थे।

मामले की प्राथमिक जांच में पाया गया कि युवक की डेढ़ साल पहले सीमाद्वार वसंत विहार में रहने वाली युवती जो रुद्रप्रयाग जिले की मूल निवासी है के ट्यूशन के दौरान जान पहचान हुई,दोनों बालिग थे, इसलिए दोनों ने निकाह करने का फैसला किया था। शादी की आत को लेकर वे जब काजी के पास गए तो काजी ने युवती का धर्म परिवर्तन कराकर जहां उसका नाम ही बदल डाला वहीं 26 सितंबर 2020 को युवक के फूफा की मौजूदगी में निकाह भी करा दिया।

जांच के बाद इस पूरे मामले में सामने आया कि इन्होंने धर्म परिवर्तन के लिए धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम 2018 का कहीं भी पालन नहीं किया,जबकि, धर्म परिवर्तन के लिए उन्हें एक माह पूर्व जिला प्रशासन को अवगत कराना था। पूरी तरह से इस मामले में सभी चारों की गलती सामने आई है। इस प्रकरण में चारों के खिलाफ धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, मामले की आगे की जांच जारी है।

Related Articles

Back to top button
Translate »