UTTARAKHAND

कोरोना के साए में शुरू हुआ विधानसभा का शीतकालीन सत्र : सीएम जुड़े त्रिवेंद्र वर्चुअली तो विधायकों ने लगाए 484 सवाल

विधानसभा सदन में पेश किया गया 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट

देवभूमि मीडिया ब्यूरो

पांच विधेयक रखे जाएंगे  इस बार सदन के पटल पर
विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि सदन के पटल पर उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से पिछड़ों को आरक्षण) (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड (यूपी भू-राजस्व अधिनियम 1901 (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधेयक 2020, उत्तराखंड विनियोग (2020-21) अनुपूरक विधेयक-2020 को रखा जाएगा।

देहरादून : उत्तराखंड तीन दिनी शीतकालीन विधानसभा का सत्र कोरोना संक्रमण के साए में सोमवार से शुरू हो गया है।सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले नेता सदन मुख्यमंत्री ने विर्चुवली जुड़ते हुए सल्ट के दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना सहित पूर्व विधायक कृष्ण चन्द्र पुनेठा, सुंदरलाल मंद्रवाल, तेजपाल पंवार और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनसूइया प्रसाद मैखुरी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना का भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि जीना जी युवा, कर्मठ और ऊर्जावान विधायक थे। अभिवादन करने का उनका अपना तरीका था। उनके असमय जाने से हम सभी अत्यंत दुखी हैं। मुख्यमंत्री ने पूर्व विधायक स्वर्गीय केसी पुनेठा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वे बहुत जुझारू व सहनशील व्यक्तित्व के थे।

शीतकालीन सत्र में विधायकों ने लगाए 484 प्रश्न 
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अभी 21-22 दिसंबर के कार्यक्रम तय हुए हैं। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विधायकों की ओर से 484 सवाल भी लगाए गए हैं। सत्र की अवधि फिलहाल तीन दिन ही रहेगी। 22 दिसंबर को अनुदानवार अनुपूरक मांगों पर चर्चा की जाएगी। अग्रवाल ने बताया कि प्रश्नकाल चलेगा, पटल पर विधेयकों को रखा जाएगा। आगे की कार्यवाही के लिए 22 दिसंबर को दोबारा कार्यमंत्रणा समिति की बैठक होगी। उन्होंने बताया कि, सरकार की ओर से फिलहाल तीन दिन का विस सत्र आहूत किया गया है।

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष स्वर्गीय अनुसूया प्रसाद मैखुरी का स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे अत्यंत विनम्र और सज्जन थे। मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2002-03 में एक आंदोलन के दौरान उन्हें गम्भीर चोट लगी तो मैखुरी जी ने उनका हाथ पकड़ कर अस्पताल जाने को कहा।  पूर्व विधायक स्वर्गीय सुन्दरलाल मंद्रवाल विनम्रता और सादगीपूर्ण व्यक्तित्व थे। वे सच्चे मायनों में गांधीवादी थे। उनमें कोई अहम नजर नहीं आता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय तेजपाल सिंह पंवार सीधी और सपाट बात करते थे। उन्होंने कभी असत्य का सहारा नहीं लिया।

वहीं संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा उत्‍तराखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र शुरू में सोमवार को 4063.79 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया गया। जिसमें राजस्व मद में 2071.42 करोड़ और पूंजीगत मद में 1992.36 करोड़ का प्रविधान किया गया है। इसके बाद सदन की कार्यवाही मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Related Articles

Back to top button
Translate »