COVID -19

संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार, तेज़ हुई रिकवरी की दरकार

कोविड का बढ़ते खतरे के बीच बीते 24 घण्टे में 13 मरीजों की हुई मौत

राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या 4876,जबकि रिकवरी प्रतिशत 90,87 प्रतिशत

देवभूमि मीडिया ब्यूरो 
देहरादून : स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य में जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में कोविड संक्रमण के 424 नए मरीजो में कोविड संकमण की पुष्टि हुई है,जबकि आज 13 संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थिति एक महीने पहले जैसी बनती जा रही है। संक्रमित रोगियों के मामले  दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम हो रही है,जबकि कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़ रहा है।
हालांकि इस बीच राज्य सरकार ने जिलों को मृत्यु दर कम करने और रिकवरी दर बढ़ाने के लिए  विशेष कदम उठाने के निर्देश के साथ ही गंभीर रोगियों को तुरंत हायर सेंटर भेजने के निर्देश भी दिए गए हैं। आंकड़ों के अनुसार पिछले एक सप्ताह में प्रदेश की रिकवरी दर में एक प्रतिशत की कमी आई है। सक्रिय मरीजों का आंकड़ा भी 4800 पार कर गया है। नवंबर में ही एक हजार से अधिक सक्रिय मरीज बढ़े हैं। 
सुखद खबर यह है कि 342 संक्रमित रोगी  रिकवर होकर घर चले गए है। वहीं राजधानी दून में आज 163,हरिद्वार में 30 नैनीताल में 11,पौड़ी में 45,पिथौरागढ़ में 59,उधमसिंह नगर में 12 मरीज मिले हैं। राज्य में एक्टिव मरीजो की संख्या 4876 है जबकि रिकवरी प्रतिशत 90,87 प्रतिशत है। 

Related Articles

Back to top button
Translate »